3rd Year B.A. Political Science Important Questions for Exams 2019
.
Hello दोस्तो ज्ञानोदय में आपका स्वागत है । जैसा कि हम सब जानते हैं, आप लोगों के Exams शुरू होने वाले हैं । और आप में से बहुत सारे Students Exams की तैयारी को लेकर कुछ ज़्यादा ही परेशान हो जाते हैं । और वह Confused हैं कि क्या पढ़े और क्या ना पढ़े । कौन कौन से Questions तैयार करें जिससे कि Exams में अच्छे Number आ सकें । समय कम है इसीलिए हमें तैयारी बहुत सावधानी से करनी है । और ध्यान रखना होगा कि कम समय मे ज़्यादा से ज़्यादा तैयारी हो ।
Latest 3rd Yr. BA imp Question-2020,के लिए यहां Click करें ।
और अच्छा होगा कि हमें वह Questions मिल जाए जो हमारे Exams 2019 में आने ही आने हैं । तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है ।
.
तो दोस्तों हम आपके लिए कुछ इसी तरीके के Questions लाये हैं । जो अधिकतर Exams में पूछें जाते हैं और हर बार Repeat होते हैं । और इस बार भी इन Questions के Repeat होने के Chances ज़्यादा हैं ।
New 3rd Yr. BA imp Question-2020,के लिए यहां Click करें ।
अगर आप इन Questions को अच्छी तरह से तैयार कर लेंगे तो आपके बहुत अच्छे नंबर आएंगे । इसीलिए इस Post को आखिर तक और ध्यान से पढ़े और इसमें बताए गए Questions के Answers को अच्छे से तैयार करें ।
.
Political Science से Related Videos देखने के लिए आप हमारे YouTube Channel Gyaan Uday पर भी Visit कर सकते हैं |
.
तो जानते हैं इस बार B A Program Political science 3rd Year में ऐसे कौन-कौन से Important Questions है जो इस बार Exams में पूँछे जा सकते हैं ।
सबसे पहला Question है जो ज्यादातर Repeat होता है और इस बार भी इसके Repeat होने के Chances बहुत ज्यादा है और वह है ‘कार्ल मार्क्स का यथार्तवाद सिद्धांत’ |
.
दूसरा Question है ‘नव यथार्थवाद’ । नव यथार्थवाद भी एक ऐसा Question है जो कई बार Repeat हो चुका है और इस बार भी इस Question के आने की संभावना बहुत ज्यादा है ।
3rd Yr. BA imp Question-2020,के लिए यहां Click करें ।
तीसरा Question है ‘पर्यावरण या ‘क्यूटो प्रोटोकॉल’ दोस्तों पर्यावरण एक ऐसा मुद्दा है जो हर Class के अंदर पढ़ाया और समझाया जाता है | इसलिए राजनीति के अंदर भी पर्यावरण को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, तो इस Question को आप लापरवाही में ना लें और इस Question को अच्छे से तैयार करे ।
.
चौथा Question है ‘शीत युद्ध के उदय के कारण और उसके प्रभाव’ यह Question भी exam में कई बार Repeat हो चुका है और इस बार भी इस Question के आने की पूरी संभावना है और यह Question आपको आपके Exams में रखा हुआ मिलने वाला है ।
.
इस Question की Video देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
इस Topic की Post देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
पांचवा Question है ‘दितान्त के उदय के कारण और उसके प्रभाव’ यह Question भी शीत युद्ध से जुड़ा हुआ है और यह Question भी बहुत ज्यादा important है ।
.
इस Question की Video देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
छठा Question है ‘गुटनिरपेक्षता के बारे में पूछा जायेगा ‘ और यह Question थोड़ा सा घुमा फिरा कर आ सकता है लेकिन पूछा जाएगा सिर्फ गुटनिरपेक्षता के बारे में ही तो इस Question को भी आप अच्छे से तैयार करें ।
.
इस Question की Video देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
इस Topic की Post देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
सातवां Question है ‘संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) और यह Question इस तरीके से पूछा जा सकता है की ‘संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख उद्देश्य और सिद्धांत बताइए’ या ‘संयुक्त राष्ट्र संघ के अंगों के बारे में बताते हुए इस का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए’ यानी यूएन के बारे में घुमा पर आकर पूछा जा सकता है और आपको यूएन के बारे में पूरी Detail बता देनी है ।
.
इस Question की Video देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
और आठवां Question है ‘भारत की विदेश नीति’ और ये Question अक्सर इस तरीके से आता है की ‘भारत की विदेश नीति को प्रभावित करने वाले भौगोलिक आर्थिक और राजनीतिक कारणों का विवेचन कीजिए’ या ‘बताइए यह भारत की विदेश नीति को आकार देने वाले तत्वों का वर्णन कीजिए’ यह Question भी उतना ही important है जितने ऊपर बताये गए Questions है ।
.
नवा Important Question है ‘नारीवादी उपागम और यह Question इस तरीके से भी पूछा जा सकता है कि ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों के नारीवादी उपागम का वर्णन कीजिए’ ।
.
और दसवां और Last Important Question है ‘वैश्वीकरण यानी Globalization यह Question भी किसी भी तरीके से आ सकता है जैसे कि ‘वैश्वीकरण के आयाम’ हो सकता है ‘कारण पूछे जा सकते हैं ? प्रभाव पूछे जा सकते हैं ? भारत और वैश्वीकरण के बारे में पूछा जा सकता है ?
.
इस Question की Video देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
इस Topic की Post देखने के लिए यहाँ Click करें |
.
तो दोस्तों यह 10 Questions ऐसे हैं जो इस बार Exams में आ सकते हैं | Question Paper के बारे में तो आपको पहले से ही मालूम है। Total 10 Questions में से आपको 5 Questions ही करने होते हैं । और यह 10 के 10 questions ऐसे हैं जिसमें से पांच तो पक्का आना ही आना है | तो आप इन 10 Questions में से एक भी Question ना छोड़े और इन सभी की तैयारी अच्छी तरीके से करें ।
.
अगर आप इन 10 Questions की तैयारी अच्छे से करते हैं तो Exam वाले दिन आपको यह Question Paper में रखे रखाये ही मिलेंगे और इस Post को बहुत ज्यादा Serious ले और जिस दिन Question Paper हाथ में होगा आप सोचोगे कि काश इन Questions को तैयार कर लेता ।
.
और हाँ दोस्तों यह आपका आखरी साल है और इस आखिरी साल में अच्छे से तयारी करके Exam में ज़्यादा Numbers लाने की कोशिश करें क्योंकि आपको अपना अच्छा करियर बनाने का मौका मिले ।
.
तो दोस्तों आपके Exams के लिए All The Best मैं दुआ करता हूं कि आप के Exams अच्छे से अच्छे जाएं और आप हर एक Question का Answer अच्छे से लिखें और Paper को आसानी से Attend करें । अगर ये Post आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करें ।
.
अगर आपको इन Questions के हिन्दी मे नोट्स चाहिए तो आप हमरे Whatsapp 9999338354 पर Contact कर सकते हैं |
तब तक के लिए धन्यवाद
Very nice post , thank you sir
You are welcome. Please share our Posts.