Hello दोस्तो ज्ञान उदय में आपका स्वागत है । आज हम बात करते हैं, भारत में अभी तक बनें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपतियों (President and Prime Minister of India) के बारे में । भारत में राष्ट्रपति का पद सबसे ऊंचा होता है । इन्हें देश का प्रथम नागरिक भी कहते है ।
राष्ट्रपति के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ Click करें ।
संख्या नाम कार्यकाल
1 ऱाजेन्द्र प्रसाद 1950 से 1962
2 सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 से 1967
3 जाकिर हुसैन 1967 से 1969
वी.वी. गिरि (कार्यवाहक अध्यक्ष) 1969 से 1969
– मोहम्मद हिदायतुल्ला (कार्यवाहक अध्यक्ष) 1969 से 1969
राष्ट्रपति के अधिकार और कर्तव्यों के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें ।
4 वी.वी. गिरि 1969 से 1974
5 फखरुद्दीन अली अहमद 1974 से 1977
– बसप्पा दानप्पा जट्टी (कार्यवाहक अध्यक्ष) 1977 से 1977
6 नीलम संजीव रेड्डी 1977 से 1982
7 ज्ञानी जेल सिंह 1982 से 1987
8 आर.वेंकटरमन 1987 से 1992
9 शंकर दयाल शर्मा 1992 से 1997
राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें ।
10 के.आर. नारायणन 1997 से 2002
11 एपीजे अब्दुल कलाम 2002 से 2007
12 प्रतिभा पाटिल 2007 से 2012
13 प्रणव मुखर्जी 2012 से 2017
भारतीय राजव्यवस्था में वरीयता अनुक्रम के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें ।
14 राम नाथ कोविंद 2017 से 2022
15 द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई 2022 से अभी तक
भारत के उपराष्ट्रपति की सूची
भारत में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति पद को कार्यकारिणी रूप में दूसरा सबसे बड़ा पद माना जाता है । भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष के तौर पर विधायी कार्यों में भी हिस्सा लेता है ।
उपराष्ट्रपति कार्य, चुनाव और योग्यता के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें ।
संख्या नाम कार्यकाल
1 सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1952 से 14 मई 1957 तक
2 जाकिर हुसैन 13 मई 1962 से 12 मई 1967 तक
3 वी वी गिरी 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक
4 गोपाल स्वरूप पाठक 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974 तक
5 बी डी जत्ती 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक
6 मोहम्मद हिदायतुल्ला 31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक
7 रामस्वामी वेंकटरमण 31 अगस्त 1984 से 27 जुलाई 1987 तक
8 शंकर दयाल शर्मा 3 सितम्बर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक
9 के आर नारायणन 21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक
10 कृष्णकांत 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002 तक
11 भैरो सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक
12 हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 से 19 जुलाई 2017
13 वेंकैया नायडू 8 अगस्त 2017 से 2022
14 जगदीप धनखड़ 2022 से अब तक
तो दोस्तो ये इस Post में हमनें जाना अभी तक भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बारे में । (President and Prime Minister of India) अगर Post अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करें । तब तक के लिए धन्यवाद !!