Political Efficacy in Hindi
Hello दोस्तों ज्ञान उदय में आपका एक बार फिर स्वागत है और आज हम बात करते हैं, राजनीति विज्ञान के अंतर्गत राजनीतिक प्रभाविता की यानी Political Efficacy in Political Science in hindi इस Post में हम जानेंगे राजनीतिक प्रभाविता का अर्थ, उसकी परिभाषा और विशेषताओं के बारे में । तो चलिए जानते हैं आसान भाषा में ।
वर्तमान में विद्वानों ने व्यक्तियों के राजनीतिक व्यवहार को समझने के लिए अध्ययन किया है और यह प्रयास किया है की राजनीति के अंतर्गत लोगों का व्यवहार राजनीति को किस तरह से प्रभावित करता है । कहीं लोकतांत्रिक प्रक्रिया वाले देशों में मतदान व्यवहार और मतदाताओं की निर्वाचन क्रिया आदि का व्यवहार का अध्ययन राजनीतिक प्रक्रिया के अन्य पहलुओं से अधिक महत्वपूर्ण है और इस पर अध्ययन किया गया है ।
राजनीतिक प्रभाविता का अर्थ
राजनीतिक विज्ञान के अंतर्गत व्यवहारवादी उपागम में वर्तमान में लोगों के राजनीतिक व्यवहार के अध्ययन के क्रम में राजनीतिक प्रभाविता का अध्ययन प्रमुखता से किया जाता है ।
राजनीती और राजनीती विज्ञान में अंतर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
इस तरह से सामान्य जन चुनाव और मतदान के माध्यम से अपनी राजनीतिक सहभागिता और सक्रियता प्रदर्शित करते हैं और चुनावों में उनके पास मतदान करने या ना करने का विकल्प होता है और लोगों का मतदान व्यवहार कई कारकों जैसे व्यक्तिगत कारक, सामाजिक कारक, परिस्थिति, जाति धर्म, राजनीतिक दल आदि से प्रभावित होता है ।
व्यक्तियों के मतदान व्यवहार को प्रभावित करने वाला एक ऐसा ही निर्धारित कारक है, जिसे hm राजनीतिक प्रभावशीलता या राजनीतिक प्रभाविता कहते हैं ।
राजनीति विज्ञान क्या है ? Detail में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
राजनीतिक प्रभाविता से अभिप्राय व्यक्तियों की उस विश्वास है जिसके द्वारा वह स्वयं या अन्य लोगों की सहायता से राजनीतिक परिवर्तन को प्रभावित कर सकता है । राजनीतिक नेताओं के व्यवहार को अपने इस दिशा में प्रेरित कर सकता है । एक प्रकार से राजनीतिक प्रभाविता समाज के व्यापक स्वास्थ्य का परिचायक होती है ।
एक तरह से राजनीतिक प्रभाविता व्यक्तियों की भावना या नागरिकों की अनुभूति है, जिसके अंतर्गत यह तथ्य शामिल है कि व्यक्तिगत राजनीतिक कार्य, राजनीतिक प्रक्रिया को प्रभावित करता है या कर सकता है । लोगों में यह भावना अनुभूतियां, विश्वास है कि प्रत्येक प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन संभव है तथा व्यक्तिगत रूप में नागरिक इस परिवर्तन को लाने में भूमिका भी निभा सकता है ।
राजनीतिक प्रभाविता की विशेषताएं
आइए अब जानते हैं राजनीतिक प्रभाविता की कुछ विशेषताओं के बारे में जो कि निम्नलिखित हैं ।
राजनीति विज्ञान का अन्य विषयों से सम्बन्ध में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
राजनीतिक प्रभाविता भावना व्यक्तियों की मतदान व्यवहार से जुड़ी हुई है ।
राजनीतिक प्रभाविता नागरिक का विश्वास है कि वह राजनीतिक प्रक्रिया को प्रभावित करता है तथा कर रहा है ।
एक सरूप रिति रूप में यह राजनीतिक क्षेत्र में प्रभावी होने की क्षमता है तथा वास्तविक आचरण के रूप में व्यक्ति का व्यवहार है ।
राजनीतिक प्रभावित व्यक्तियों की राजनीतिक व्यवस्था और सरकार के प्रति शक्ति, इच्छा, प्रभाव, सरकार की संवेदनशीलता में विश्वास के साथ साथ उसका सामान्य विरोध भी है ।
राजनीति विज्ञान क्या है ? अर्थ, परिभाषा को पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
यह व्यक्तिगत मत आधारित तथा राष्ट्रीय भावना दोनों पर आधारित होती है ।
कभी-कभी राजनीतिक प्रभाविता भावना को नागरिक दायित्व, नागरिक कर्तव्य भावना के अर्थ में भी लिया जाता है । लेकिन राजनीतिक प्रभाविता इनसे भिन्न है । यह केवल एक अनुभूति या भावना है ना कि वास्तविक व्यवहार में प्रभाविता ।
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में राजनीतिक प्रभाविता नागरिकों के राजनीतिक व्यवहार का महत्वपूर्ण कारक है । भारत के संदर्भ में भी अनेक संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा इसका अध्ययन किया गया है । लेकिन अन्य विकसित देशों की तुलना में भारत में राजनीतिक प्रभाविता कई कारकों द्वारा पाई जाती है । ऐसा काफी हद तक व्यक्तिगत भावना, शिक्षा, जाति, धर्म तथा सामाजिक स्तर और सक्रियता पर भी निर्भर करता है ।
तो दोस्तों यह था राजनीतिक प्रभाविता (Political Efficacy) का अर्थ, विशेषताएं आदि । अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें । तब तक के लिए धन्यवाद !!
Pingback: राजनीतिक भागीदारी क्या है – Gyaan Uday