इन 10 Questions की तैयारी से लाएं Exams में 100% Marks 1st Yr. BA imp Question
Hello दोस्तों ज्ञानोदय में आपका स्वागत है । आज हम बात करते हैं, B.A. 1st Year Political Science के कुछ Important Questions की जो 2020 के Exam में पूछे जा सकते हैं । इन Questions की आने की संभावना ज्यादा से ज्यादा है । तो पहले बात करते हैं, उन प्रश्नों की जो ज्यादातर Exams में पूँछे जाते हैं और अधिकतर Repeat होते हैं ।
जैसा कि आपको पता है, आपके पेपर में कुल 10 Questions आते हैं और 10 में से 5 Questions आपको attend करने होते हैं । पेपर 100 marks का होता है और हर Question 20- 20 नंबर का होता है । लगभग 4 या 5 पेज में आपको एक Answer लिखना होता है । Minimum चार पेज या 500 शब्द इसके अलावा आप ज्यादा से ज्यादा कितना भी लिख सकते हैं । लेकिन आप समय का भी ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें, कही एक या दो Question के अंदर ही आप सारा समय न लगा दें ।
Question paper को पहले अच्छे से पढ़े फिर Planning करके answer दें । आप में से बहुत सारे छात्र First Year के Exam पहली बार दे रहे हैं, जो 12वीं पास करके आये हैं । तो आप कुछ असमंजस की स्थिति में होंगे या आपको कुछ ज्यादा टेंशन होगी कि First Year में आखिर किस तरह से Exam दे ! और कौन-कौन से Questions को पढ़कर तैयारी करें जिससे कम समय मे अधिक नम्बर आएं ।
तो मैं आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे ही important Questions लेकर आया हूँ, जो आपके Exam में अक्सर पूछे जाते हैं ।
आप इन Questions की Videos देखने के लिये Question के नीचे Link पर Click करके देख सकते हैं । या Topic से Related विषय पढ़ने के लिए, link पर Click करें ।
1 पहला Most Important Question है स्वराज के विषय में गाँधी जी के विचारों के बारे में बताइये’ यह Question बहुत ज्यादा Important है और कई बार Exam में आ चुका है ।
स्वराज के विषय में गाँधी जी के विचार’ पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
2 और दूसरा Question है, ‘नागरिकता पर मार्शल के विचार’ वैसे तो नागरिकता पर और भी विचारकों ने अपने विचार दिए हैं लेकिन मार्शल के जो विचार हैं उन्हें बहुत ज्यादा important माना जाता है। और मार्शल के विचारों के बारे में ही अधिकतर Question आता है ।
‘नागरिकता पर मार्शल के विचार’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘नागरिकता पर मार्शल के विचार पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
3 तीसरा Important Question है, ‘नेहरू के प्रजातंत्र पर विचारों का उल्लेख कीजिए ।’
‘नेहरू के प्रजातंत्र पर विचार’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘नेहरू के प्रजातंत्र पर विचार पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
4 चौथा Important question है, ‘ राज्य के सम्बन्ध में कौटिल्य के विचार’ या ‘कौटिल्य का सप्तांग सिद्धांत’ यह Question बहुत ज़्यादा महवपूर्ण है और कई बार आ चुका है इस बार इस Question पर ज़्यादा Focus करें ।
‘कौटिल्य का सप्तांग सिद्धांत’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘कौटिल्य का सप्तांग सिद्धांत’ पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
5 और पांचवा है, ‘जाति व्यवस्था पर बी.आर. अंबेडकर के विचारों का वर्णन कीजिये ।’
‘जाति व्यवस्था पर बी. आर अंबेडकर के विचार की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘जाति व्यवस्था पर बी. आर अंबेडकर के विचार पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
6 आपका छठा Question है ‘संपत्ति और अधिकार पर लास्की के विचार’ ।
‘संपत्ति और अधिकार पर लास्की के विचार’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘संपत्ति पर लास्की के विचार’ पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
7 और सातवां Important question है, ‘स्वतंत्रता और समानता में संबंध’ Question में स्वतंत्रता के बारे में और समानता के बारे में अलग अलग भी पूछा जा सकता है । इस Question में आपको स्वतंत्रता और समानता में संबंध स्पष्ट करने हैं ।
‘स्वतंत्रता और समानता में संबंध’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘स्वतंत्रता और समानता में संबंध’ पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
8 आठवां Most important Question है, ‘स्वतंत्रता पर जे एस मिल के विचारों का वर्णन कीजिए ।’
‘स्वतंत्रता पर जे एस मिल( J.S. Mill) के विचार’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘जे एस मिल के विचारों’ पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
9 और नवा Important Question है, ‘राजनीतिक सिद्धांत के बारे में बताइये ।’ यह Question ऐसा है जो बहुत Important है और कई बार Exam में आ चुका है और इस बार भी इस Question के आने की पूरी संभावना है ।
‘राजनीतिक सिद्धांत’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘राजनीतिक सिद्धांत के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
10 दोस्तो आपका दसवा और आखरी important question है, ‘राजनीति का उदारवादी दृष्टिकोण या मार्क्सवादी दृष्टिकोण राजनीति के बारे’ इस Question में या तो उदारीकरण के दृष्टिकोण के बारे में पूछा जा सकता है या फिर मार्क्सवादी दृष्टिकोण के बारे में पूछा जा सकता है ।
राजनीति का उदारवादी दृष्टिकोण या मार्क्सवादी दृष्टिकोण की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
और https://youtu.be/HNESGFbOPcE
मार्क्सवादी दृष्टिकोण के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
राजनीति का उदारवादी दृष्टिकोण के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
दोस्तों इसके अलावा एक और important question है, इसको भी तैयार कर सकते हैं ।
‘जॉन रॉल्स का न्याय का सिद्धांत’ यह Question बहुत ज्यादा Important है और कई बार Exam में आ चुका है ।
‘जॉन रॉल्स का न्याय का सिद्धांत’ की Video देखने के लिए यहाँ Click करें ।
‘जॉन रॉल्स का न्याय का सिद्धांत’ पढ़ने के लिए यहाँ Click करें |
तो दोस्तों ये थे आप के 10 बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न । वैसे तो आपको 10 में से 5 Question ही Attend करने होते हैं । हालांकि आपका Syllabus बहुत ज्यादा बढ़ा है ।
अगर आप पूरे Syllabus को तैयार करते हो, तो आपको कम से कम 50 या 60 Questions तैयार करने पड़ेंगे । कम समय मे अगर आप इन 10 Questions को अच्छे से तैयार कर लेते हो तो आपके ज्यादा से ज्यादा अच्छे नंबर आ सकते हैं और आप इन Questions को Seriously लें । अगर आप कोई भी Question miss करते हैं तो तो आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है ।
अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्तों को भी इन Important Questions का पता लगा तो आप इस Post को अपने दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ।
अगर आपको इन Question से Related Notes चाहिए तो आप हमारे Whatsapp 9999338354 पर Contact कर सकते हैं ।
आपके Exams के लिए All the Best